How to blue tick on instagram in hindi


Instagram Par Blue Tick Kaise Lagaye आसान तरीका

आज हम इंस्टाग्राम से जुड़ी एक बहुत ही महत्वपूर्ण जानकारी के बारे में जानेगे। Instagram Par Blue Tick Kaise Lagaye यह हमारा आज का लेख है। जिसमे आपको बहुत ही आसान तरीके से इंस्टाग्राम को Verify करना बताया जाएगा। इंस्टाग्राम पर ब्लू टिक पाने के लिए लोग तरह तरह के सवाल गूगल में सर्च करते है, जिनमे Instagram Account Ko Verify Kaise Kare यह भी एक बहुत बड़ा सवाल है। आपको बता दें की ब्लू टिक और Verify दोनों का मतलब एक ही होता है। Verified Badge लगाने का तरीका जाने से पहले हम इंस्टाग्राम से जुड़ी कुछ महत्पूर्ण जानकारी के बारे में पढ़ लेते है।

Table of Contents

Instagram क्या है?

इंस्टाग्राम एक सोशल मीडिया एप्लीकेशन है, जो मोबाइल, डेस्कटॉप और इंटरनेट पर उपलब्ध फोटो को शेयर करने का विकल्प देता है। इंस्टाग्राम को 2010 में केविन सिस्ट्रॉम और माइक क्रेगर ने मिलकर बनाया गया था। शुरुआत में यह सिर्फ आईओएस ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए ही बनाया गया था। लेकिन दो साल बाद 2012 में इसे एंड्राइड प्लेटफॉर्म के लिए भी तैयार कर दिया गया। और इसमें कई दूसरे फीचर्स भी जोड़े गए। इसके अलावा 2012 में इस्टाग्राम को फेसबुक ने 100 करोड़ डॉलर में खरीद लिया था। अब यह फेसबुक के अंतर्गत आता है। इसके अंदर आप हैशटैग लगाकर भी पोस्ट कर सकते है। और यहाँ पर Instagram Reels बनाने का विकल्प दे दिया गया है। जिसमे आप Short Video बना सकते है।

Instagram Par Blue Tick Kaise Lagaye

अगर आप एक Instagram यूजर है, तो आपने कभी ना कभी ऐसे अकाउंट को जरूर देखा होगा। जिसमे प्रोफाइल नाम के आगे एक Blue Tick होता है। इस ब्लू टिक को Verify Badge कहते है। यह फीचर्स शुरुआत में इंस्टाग्राम द्वारा सिर्फ सेलेब्रिटी राजनेताओ के लिए बनाया था। लेकिन यूजर की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इंस्टाग्राम ने अभी यह फीचर्स सभी के लिए शुरू कर दिया गया है। वर्तमान में सभी आम लोग इस फीचर्स का फायदा उठा सकते है।

इंस्टाग्राम में ब्लू टिक लेने के लिए आपको एक फार्म भरना होता है। कुछ लोग Instagram को VIP Account बनाने के लिए यह ब्लू टिक लेते है। ऐसे अकाउंट को वीआईपी इसलिए माना जाता है, क्योकिं यह सिर्फ Genuine लोगो को ही मिलता है। आपको अकाउंट वेरीफाई करने से पहले अपने इंस्टाग्राम को अपडेट कर लेना चाहिए। और अपनी प्रोफाइल में सभी प्रकार की जानकारी को पूरी तरह से भर लेना चाहिए।

जब आप अपना अकाउंट वेरीफाई करने के लिए इस फॉर्म को भरते है, तो आपसे कुछ आईडी प्रूफ मांगे जाते है। आपके पास मांगे गए आईडी प्रूफ में से जो भी उसको फार्म में Sumbit कर सकते है। जब आप अपने डॉक्यूमेंट को Instagram Verification के लिए अपलोड कर देते है। तो आपके द्वारा दिए गए डॉक्यूमेंट इंस्टाग्राम की टीम चेक करती है। जिसमे कुछ दिन का समय लगता है। अगर आपके द्वारा दिए गए सभी डॉक्यूमेंट सही है, और आपका अकाउंट Blue Tick यानी की Verified Badge आपकी प्रोफाइल में लगा दिया जाता है। आइये जानते है, की कैसे हम अपने अकाउंट को वेरीफाई करके VIP बना सकते है –

  • फेसबुक मार्केटिंग क्या है
  • व्हाट्सप्प पर ब्लू टिक कैसे लगाएं
  • Dm Meaning in Instagram in Hindi
  • Instagram पर सबसे ज्यादा Followers किसके है
Instagram अकाउंट को Verify करने के लिए जरुरी डॉक्यूमेंट कौन कौन से है?

इंस्टाग्राम अकाउंट को वेरीफाई करने के लिए आपके पास निचे दिए गए Government Proof में से कोई भी एक आईडी Proof होना जरुरी है –

  • Aadhar Card
  • Passport
  • Driving License
  • कोई भी National Identification Card
  • Business Document
  • घर का का कोई भी Utility Bill
यह जानकारी भी जरूर पढ़ें
  • WhatsApp पर Blue Tick कैसे लगाए
  • मोबाइल से घर बैठे पैसे कैसे कमाए
  • ऑनलाइन टाइपिंग करके पैसे कैसे कमाए
  • फोटो बेचकर पैसे कैसे कमाए
  • क्या Truecaller उपयोग करना सुरक्षित है

Instagram Par Blue Tick कैसे लगाएं Step by Step –

Step 1. अपनी Instagram Profile पर जाए।

  • सबसे पहले आपको अपने स्मार्टफोन या iPhone Device में इंस्टाग्राम एप्लीकेशन को खोलना है।
  • इसके बाद आपको निचे दिखाए गए चित्र के अनुसार अपनी प्रोफाइल पर क्लिक करना है।

Step 2. इसके बाद आपको अपनी प्रोफाइल के Right साइड में दिखाए गयी 3 लाइन पर क्लिक करना है।

Step 3. 3 लाइन पर क्लिक करने के बाद Setting के ऑप्शन पर जाए।

Step 4. Setting के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको Account के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

Step 5. इसके बाद आपको Request Verification के ऑप्शन पर क्लिक करना है। आपके सामने एक फार्म खुलकर आ जाएगा।

Step 6. इस फॉर्म में आपको अपना Full Name और Known As जिस नाम से आपकी पहचान है, वो और जिस कैटेगरी में आप आते है। यह सभी जानकारी भरने के बाद आपको निचे अपना कोई गोवेर्मेंट आईडी प्रूफ अपलोड करना है। फार्म को भरने के बाद Sumbit कर दें।

Step 7. इसके बाद आपको कुछ इस तरह का संदेश दिखाई देगा। अगर आपका इंस्टाग्राम अकाउंट Verification के लिए सही है। तो कुछ दिन बाद आपकी प्रोफाइल के आगे Blue Tick लगा दिया जाएगा।

Instagram अकाउंट को Verify करने के फायदे
  • इंस्टाग्राम अकाउंट को वेरीफाई करने के बाद प्रोफाइल के आगे ब्लू टिक यानी Verify Badge लग जाता है।
  • ब्लू टिक लगने के बाद आपका अकाउंट VIP हो जाता है।
  • वेरीफाई अकाउंट में अन्य अकाउंट से ज्यादा फीचर्स होते है।
  • वेरीफाई इंस्टाग्राम अकाउंट में आप किसी भी पोस्ट या अन्य लिंक को डाल सकते है।
  • जब आप अपना अकाउंट वेरीफाई करा लेते है, तो ऐसे में अगर कोई आपके नाम का डुप्लीकेट अकाउंट चला रहा होता है, तो आप उसे बंद भी करा सकते है।

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

इंस्टाग्राम ब्लू टिक कॉपी क्या है?

Instagram Blue Tick Copy एक प्रकार का Verification Badge होता है, जिसे लोग अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर लगते है। जो की बिलकुल गतल तरीका है। अगर आपने यह लेख पूरा पढ़ा है, तो आपको पता चल चुका होगा की इंस्टाग्राम पर ब्लू टिक कैसे लगता है।

इंस्टाग्राम पर ब्लू टिक पाने के लिए कितने Followers की जरुरत होती है?

इंस्टाग्राम पर ब्लू टिक पाने के लिए कम से कम 10000 Followers की आवश्यकता होती है। इसके अलावा आपका अकाउंट ओरिजिनल होना चाहिए। जिस नाम से आपका अकाउंट बना है, वही Document आपको ID Proof के लिए Instagram में Upload करना है। अगर सब कुछ सही रहा तो आपको इसके बाद बहुत आसानी से Blue Tick मिल जाएगा।

क्या इंस्टाग्राम पर एक सामान्य व्यक्ति को ब्लू टिक मिल सकता है?

जी हाँ, इंस्टाग्राम पर एक सामान्य व्यक्ति और एक छोटे बिज़नेस को ब्लू टिक या Verification Badge मिल सकता है। लेकिन इसके लिए आपको ऊपर दिए गए सभी Verification Criteria को पूरा करना है। और अपनी Profile में वही नाम डालना है, जिसके नाम की आपके पास Goverment ID है।

क्या इंस्टाग्राम अकाउंट बिलकुल फ्री है?

Instagram Account एंड्राइड और IOS पर बिलकुल फ्री है। यह एक फोटो और वीडियो शेयरिंग एप्लीकेशन है। जिसके माध्यम से आप अपने दोस्तों और Followers तक अपने फोटो और वीडियो शेयर कर सकते है।

Conclusion

मुझे पूरी उम्मीद है, की आपको पता चल गया होगा, की Instagram Par Blue Tick Kaise Lagaye इस लेख में हमने आपको बहुत ही आसान तरीके से Account Verify करना बताया है। यह इंस्टाग्राम पर ब्लू टिक लेने का Official तरीका है। अगर आप किसी और तरीके से अपने अकाउंट पर ब्लू टिक लगते है, तो इससे आपका अकाउंट बंद ही हो सकता है। आपको बता दें की अगर आपने पूरा फार्म ठीक से भरा है, तो इसकी कोई भी गारंटी नहीं है, की आपका अकाउंट वेरीफाई हो जाए। क्योकिं यह सिर्फ उन लोगो को मिलता है, जो सेलिब्रिटी होते है। अगर आपने अपने अकाउंट पर वास्तविक तरीके से Followers बढ़ाते है, तो एक बार को आपका अकाउंट वेरीफाई हो भी सकता है। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा तो कमेंट करके जरूर बताएं। और इसे अपने दोस्तों को शेयर करना ना भूलें धन्यवाद।

Page Not Found | सभी जानकारी हिंदी में

Cloud Computing क्या है? (Cloud Computing in Hindi) आज हम इस लेख में क्लाउड कंप्यूटिंग क्या होता है? इसके बारे में सभी महत्वपूर्ण जानकारियों के बारे में जानेगे। जैसे जैसे समय बदल रहा है, उसी तरह से दुनिया में कई टेक्नोलॉजी भी बदल रही है। पहले लोग एक दूसरे तक अपना सन्देश पहुंचाने के लिए पत्र का उपयोग करते थे, इसके बाद फ़ोन आया और आज लोग वीडियो कॉल पर एक दूसरे से बात कर लेते है।

इसी तरह से कई टेक्नोलॉजी के बाद Cloud Computing Technology का भी निर्माण हुआ है। जो की आज के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है। क्लाउड कंप्यूटिंग का उपयोग मुख्यतौर पर Information को स्टोर करने के लिए किया जाता है। हालाकिं हम डाटा को स्टोर करने के लिए कंप्यूटर और हार्ड ड्राइव का भी उपोग कर सकते है। लेकिन हम हार्ड ड्राइव और कंप्यूटर में स्टोर किये गए डाटा कोई किसी भी स्थान से मैनेज नहीं कर सकते है।

आज के समय में हम जितनी भी एप्लीकेशन का उपयोग कर रहे है, उसमे कही ना कही क्लाउड कंप्यूटिंग का ही उपयोग किया गया है। इस लेख में हमारे लिए Benefits of Cloud Computing और Types of Cloud Computing के बारे में जानने से पहले, यह जानना बहुत जरुरी है, क्लाउड कंप्यूटिंग क्या है? आइये जानते है, इससे जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारियां –

Table of Contents

Cloud Computing क्या है | What is Cloud Computing in Hindi

Cloud Computing एक प्रकार की Technology है, इसके अंतर्गत इंटरनेट का उपयोग करके विभिन्न तरह की सर्विस प्रदान करायी जाती है। यह सर्विस ऑनलाइन डाटा या स्टोरेज जुड़ी कुछ भी हो सकती है। अगर आप किसी सॉफ्टवेयर का का उपयोग कर रहे है, तो यह भी क्लाउड स्टोरेज पर आधारित है।

इसके अलावा किसी भी सर्वर पर आपको दी गयी स्टोरेज भी क्लाउड कंप्यूटिंग के अंतर्गत ही आती है। अगर हम क्लाउड कंप्यूटिंग को आसान भाषा में समझे तो, क्लाउड कंप्यूटिंग टेक्नोलॉजी एक इंटरनेट सर्वर होता है, जिसे क्लाउड कहा जाता है। यहाँ पर स्टोरेज सर्विस प्रदान की जाती है।

Cloud से यूजर स्टोरेज खरीदकर वहां पर अपना डाटा अपलोड कर सकता है, यह डाटा कुछ भी हो सकता है, इसके बाद इस डाटा को यूजर दुनिया के किसी भी हिस्से में एक्सेस कर सकता है। आइये Cloud Computing को और आसानी से समझने के लिए इसके कुछ उदहारण भी जानते है।

क्लाउड कंप्यूटिंग के उदाहरण (Cloud Computing Examples)

वर्तमान समय में पूरी दुनिया में Cloud Computing Technology के बहुत से उदहारण है, लेकिन यहाँ पर हम क्लाउड कंप्यूटिंग के कुछ ही उदहारण के बारे में जानेगे –

YouTube : यूट्यूब दुनिया का सबसे पॉपुलर वीडियो शेयरिंग प्लॅटफॉम है। जिसे आज के समय में सभी लोग जानते है, यहाँ पर प्रतिदिन लाखो से ज्यादा वीडियो अपलोड किये जाते है। इस डाटा को स्टोरेज करने के लिए यूट्यूब क्लाउड कंप्यूटिंग टेक्नोलॉजी का उपयोग करता है।

Messenger Application : Messenger Application के अंतर्गत सभी ऐसी App आती है, जिनके द्वारा हम ऑनलाइन चैट करते है। यह Application हमारे द्वारा सेंड किये गए सन्देश को क्लाउड स्पेस में स्टोर करके सामने वाले को भेजती है। जिसे हम कभी भी और किसी भी जगह से एक्सेस कर सकते है।

Facebook : फेसबुक एक Messenger App है, इसके अलावा फेसबुक के ऊपर वीडियो, फोटो, और शार्ट वीडियो आदि को भी अपलोड किया जाता है। अगर हम अपने फेसबुक अकाउंट में किसी भी वीडियो या फोटो को अपलोड करते है, तो उसे हम दुनिया के किसी भी हिस्से में अपने फेसबुक अकाउंट को लॉगिन करके एक्सेस कर सकते है। यह सारा डाटा Cloud Storage पर होता है, जिसे हम आसानी से एक्सेस कर लेते है।

Emails : Email Service कई कंपनियां प्रदान करवाती है, जिनमे Gmail, Rediff, Yahoo और Microsoft आदि शामिल है। यह कंपनियां अपनी ईमेल सर्विस के डाटा को स्टोरेज करने के लिए क्लाउड का उपयोग करती है। जिसमे Dropbox Media Fire और मेगा आदि कंपनियां भी शामिल है।

Website : आज हम इंटरनेट पर बहुत बड़ी बड़ी वेबसाइट और पोर्टल देखते है, जहाँ पर हमें बहुत सी महत्वपूर्ण जानकारियां पढ़ने के लिए मिलती है, आपको बता दें, इन सभी वेबसाइट को इंटरनेट पर एक सर्वर लेकर उस पर अपलोड किया जाता है, जिसे हम Hosting कहते है। होस्टिंग प्रदान करने वाली सभी कंपनियां Cloud Computing का उपयोग करती है। यह कुछ Cloud Computing के उदहारण थे, जिनकी मदद से आपको आसानी से समझ में आ गया होगा, क्लाउड कंप्यूटिंग क्या होता है।

Cloud Computing कैसे काम करता है (How Cloud Computing Works)

क्लाउड कंप्यूटिंग के माध्यम से जुड़ी सभी Devices और Computers के बिच Seamless Connectivity को जोड़ने के लिए यहाँ पर एक विशेष प्रकार के सॉफ्टवेयर मिडलवेयर का उपयोग किया जाता है। यह मुख्य रूप से Dual Layers Technology पर कार्य करता है। जहाँ पर सर्वर को मैनेज करने के लिए एक अलग लेयर होती है, जिसे Back End लेयर कहते है,

और वही दूसरी लेयर जो की Client के लिए होती है, जिसे Fornt End लेयर कहते है। इन दोनों लेयर से मिलकर Cloud Couputing Server तैयार होता है। Cloud Computing Service Provider डाटा सुरक्षा और मैलवेयर आदि जैसी समस्याओं को कम करने के लिए बहुत सी एडवांस तकनीकियों का भी उपयोग करते है।

क्लाउड कंप्यूटिंग के उपयोग (Uses of Cloud Computing)

क्लाउड कंप्यूटिंग का उपयोग आज के समय में ज्यादातर लोग कर रहे है। बढ़ते इंटरनेट के विस्तार की वजह से सभी चीजे ऑनलाइन हो चुकी है। यहाँ पर हम Cloud Computing Uses के बारे में जानेगे, क्लाउड कंप्यूटिंग का Use हम Daily Life में भी कही ना कही जरूर करते है, हालाकिं कुछ लोगो को इसके बारे में नहीं पता है। तो आपको यहाँ पर बताये गए उपयोग के बाद आसानी से पता चल जाएगा, की आप किस समय क्लाउड से जोड़े होते है। आइये जानते है, क्लाउड कंप्यूटिंग के उपयोग –

1. फाइल स्टोरेज

आप अपने डाटा को स्टोर और एक्सेस करने के लिए अपने कंप्यूटर पर हार्ड ड्राइव का भी उपयोग कर सकते है, इसके अलावा डाटा ट्रांसफर, और डाटा बैकअप के लिए भी हम कई तरह की बाहरी हार्ड ड्राइव जैसे USB Drive और नेटवर्क फाइल शेयर का उपयोग करते है। वास्तव में इतने सारे स्टोरेज विकल्प होने के बाद भी क्या क्लाउड स्टोरेज हमारे लिए उपयोगी है।

क्लाउड स्टोरेज इसलिए अधिक लोक्रपिय है, क्योकिं यहाँ पर फाइल को आसानी से एक्सेस करके इन्हे एडिट किया जा सकता है। आपको क्लाउड में स्टोर फाइल को एक्सेस करने के लिए एक इंटरनेट कनेक्शन की आवश्यकता होती है, और आप किसी भी जगह से अपनी डिवाइस के माध्यम से अपनी फाइल को एक्सेस कर सकते है।

क्लाउड कंप्यूटिंग स्टोरेज ब्लॉक, फाइल और ऑब्जेक्ट स्टोरेज सही बैकअप और कई अलग अलग मामले में भी फिट होते है। आप फाइल स्टोरेज के लिए ड्रॉपबॉक्स, वनड्राइव, गूगल ड्राइव, और अमेज़ॅन S3 आदि क्लाउड कंप्यूटिंग सर्विस का उपयोग कर सकते है। यह आपके डाटा को बिलकुल सुरक्षति रखते है। आप अपने डाटा के अनुसार स्टोरेज बढ़ा भी सकते है।

2. सोशल नेटवर्किंग

क्लाउड कंप्यूटिंग का उपयोग शायद ज्यादातर सोशल नेटवर्किंग एप्लीकेशन के द्वारा ही किया जाता है। क्लाउड कंप्यूटिंग के सबसे बड़े उदहारण फेसबुक, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, और ट्विटर है। सोशल नेटवर्किंग की मदद से आप अपने किसी भी जानने वाले को कोई भी ऑडियो, वीडियो और डॉक्यूमेंट फाइल भेज सकते है। इसके अलावा आप यहाँ पर सन्देश भी भेज सकते है। सोशल नेटवर्किंग की मदद से सभी लोग कही ना कही क्लाउड कंप्यूटिंग से जुड़े हुए है।

3. सॉफ्टवेयर टेस्टिंग और डेवलेपमेंट

अगर आप पहले की बात करें, तो पहले किसी भी एप्लीकेशन या सॉफ्टवेयर बनाने के लिए बहुत समय लगता था, क्योकिं सॉफ्टवेयर बनाने के बाद उसे टेस्ट करना और उसकी निरंतर ट्रेनिंग की आवश्यकता भी होती थी। यह प्रक्रियार लम्बी और महंगी होती थी। लेकिन क्लाउड कंप्यूटिंग सर्विस प्रोवाइडर Continuous Integration और Continuous Delivery के लिए बहुत से Tool प्रदान करता है,

जो की सॉफ्टवेयर के Development and Testing के कार्य को तेज गति से करने में सहायक होते है, जिनकी मदद से कार्य बहुत जल्दी हो जाता है, और आपके पैसे भी कम लगते है। आप सॉफ्टवेयर और एप्लीकेशन बनाने के लिए AWS के डेवलपर टूल के बारे में भी देख सकते है।

4. बिग डेटा एनालिटिक्स

Big Data Analytics में क्लाउड कंप्यूटिंग का बहुत बड़ा योगदान है। अगर आप अपने बिज़नेस के लिए Data इक्कठा नहीं कर रहे है, तो आपके बिज़नेस को इससे बहुत बड़ा नुक्सान होने वाला है। यह डाटा आपके लिए कुछ भी हो सकता है, जैसे फ़ोन नंबर, ईमेल आईडी, बिक्री परफॉरमेंस और भी बहुत कुछ।

सभी तरह की छोटी बड़ी कंपनियां अपने बिज़नेस को बेहतर बनाने के लिए डाटा इकठ्ठा करती है। हालाकिं बड़ा डाटा इकठ्ठा करना और फिर उसका Analysis करना आसान कार्य नहीं है। यह बड़े Computing Resources के उपयोग की मांग करता है, जिन्हे लिए आपको भारी कीमत देनी होती है।

लेकिन अगर आप क्लाउड कंप्यूटिंग के लिए Necessary Resources खरीदना चाहते है, तो आपका बजट कम हो जाता है। क्लाउड कंप्यूटिंग का मुख्य लाभ है, यह है, की यह भुगतान के रूप में Pricing Strategy के साथ में आता है। इसका मतलब होता है, आपको Idle Time के लिए किसी भी तरह का भुगतान करने की आवश्यकता नहीं होती है।

जिसकी वजह से आपके बिज़नेस को बचत हो जाती है। आप सिर्फ Resources का उपयोग करते है, और उनके लिए भुगतान करते है। जब भी आपको किसी Resources की आवश्यकता होती है। वास्तव में Cloud Computing Big Data Analytics को सस्ता और उपयोगी बनता है।

5. डेटा बैकअप और आर्चिविंग

आज के समय में सभी कंपनियों का डाटा कही ना कही ऑनलाइन स्टोर होता है, लेकिन अगर आपके सर्विस प्रोवाइडर की सुरक्षा सही नहीं है, तो ऐसे में आपका डाटा चोरी हो सकता है। अगर आप Cloud Based Backup और Storage का उपयोग करते है, तो आप इन सभी समस्याओं से बच सकते है।

Cloud Backup को शुरू करना आसान होता है, आप जिस कम्पनी से क्लाउड स्टोरेज खरीदते है, आप उनसे संपर्क करके बैकअप इनेबल करवा सकते है, हालाकिं ज्यादातर आपको यह आटोमेटिक इनेबल मिलता है। आप अपनी सभी Sensitive Files को Cloud-based Storage System में Backup कर सकते है। अगर आपके लाइव डेटा को किसी भी तरह की कोई समस्यां आती है, तो आपके पास आपके डेटा का बैकअप होता है।

कुछ क्लाउड कंप्यूटिंग सर्विस प्रोवाइडर आपको बैकअप बैकअप शेड्यूल की सुविधा भी प्रदान करती है। इसके अलावा आप अपने क्लाउड बैकअप को Encrypt भी कर सकते है, जिसके बाद आपके डाटा को किसी भी हैकर्स के लिए एक्सेस कर पाना असंभव हो जाएगा। क्लाउड स्टोरेज के साथ आप उतनी स्टोरेज खरीद सकते है, जितनी आपको जरुरत होती है, और आपको भुगतान भी उसी स्टोरेज का करना होगा, जितनी स्टोरेज आप वास्तव में उपयोग कर रहे होंगे।

6. कम्युनिकेशन

क्लाउड कंप्यूटिंग लोगो को कम्युनिकेशन के लिए भी Cloud-based Communication Tools प्रदान करता है, जिसमे कैलेंडर और ईमेल मुख्य है। इसके अलावा व्हाट्सप्प, फेसबुक, और स्काइप जैसे मैसेजिंग और कालिंग एप्लीकेशन भी शामिल है। यह सभी क्लाउड कंप्यूटिंग इंफ्रास्ट्रक्चर पर बने हुए है।

आप जो भी सन्देश किसी को भेजते है, या फिर प्राप्त करते है, वह सभी सन्देश क्लाउड सर्विस में स्टोर होते है, ना की आपकी डिवाइस में। अगर आप उस App को किसी अन्य डिवाइस में ओपन करते है, तो वहां पर भी आप पुरे डेटा को एक्सेस कर सकते है। ऐसा इसलिए क्योकिं आपके सारे सन्देश क्लाउड में स्टोर होते है।

7. वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म

एक सवाल बहुत बार पूछा जाता है, (Use of Cloud Computing in Daily Life) हमे दैनिक जीवन में क्लाउड कंप्यूटिंग का उपयोग किस प्रकार है। आपको बता दें, की हमारे दैनिक जीवन में क्लाउड का सबसे ज्यादा उपयोग दो तरह से होता है, चैटबॉट, के रूप में और वीडियो स्ट्रीमिंग के रूप में।

जब हम लाइव इवेंट देखने के लिए ऑन-डिमांड स्ट्रीमिंग सर्विस का उपयोग करते है, तो उस समय हम क्लाउड कंप्यूटिंग टेक्नोलॉजी से जुड़े होते है। जिसकी वजह से यूजर सस्ती सर्विस से जुड़े होते है, भले ही सर्विस प्रोवाइडर अपनी Procedures के दौरान महंगे सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर का उपयोग करते है।

Cloud computing के प्रकार | Types of Cloud Computing in Hindi

क्लाउड कंप्यूटिंग सिस्टम को कार्य के अनुसार अलग अलग तरह से डिज़ाइन किया गया है। जिसके अनुसार यह कई प्रकार के होते है। आइये जानते है, Types of Cloud Computing in Hindi –

1. Public Cloud Computing

Public Cloud Computing जैसा की इसके नाम से ही पता चलता है, यह सभी व्यक्तियों के लिए उपलब्ध है। इस सर्विस को सर्विस प्रोवाइडर द्वारा मैनेज किया जाता है। इसे उपयोग करने के लिए यूजर को बहुत कम भुगतान करना होता है, कई बार कुछ कंपनिया इसे फ्री में भी उपयोग करने के लिए देती है। Public Cloud Computing के मुख्य उदहारण AWS और Microsoft azure है।

2. Private Cloud Computing

Private Cloud Computing के नाम से भी बिलकुल स्पष्ट होता है, इसके द्वारा प्रदान कराई जाने वाली सभी सर्विस एक प्राइवेट क्लाउड नेटवर्क पर स्टोर होती है। इसमें यूजर अपने क्लाउड स्टोरेज कोई किसी भी अन्य व्यक्ति के साथ शेयर नहीं कर सकता है। यहाँ पर आपको अच्छी सुरक्षा के साथ कम भुगतान में स्टोरेज मिल जाती है। Google Drive इसका एक अच्छा उदहारण है, जहाँ पर आपको फ्री में भी अच्छी स्टोरेज मिल जाती है, बाद में आप चाहे तो अपनी जरुरत के अनुसार भुगतान करके स्टोरेज को बढ़ा सकते है। यह पूरी तरह से प्राइवेट होती है।

3. Community Cloud Computing

Community Cloud Computing को एक ग्रुप के लिए तैयार किया जाता है। इसमें सिर्फ वही लोग जुड़े होते है, जिन्हे इस Community Cloud Computing में Add किया जाता है। उदहारण के लिए कई बड़े ऑफिस में ऐसे क्लाउड कंप्यूटिंग नेटवर्क बनाये जाते है, जिसमे पूरा ऑफिस जुड़ा हुआ होता है, इसमें किसी भी बाहरी व्यक्ति को नहीं जोड़ा जा सकता है। इस तरह के क्लाउड कंप्यूटिंग नेटवर्क को Community Cloud Computing नेटवर्क कहते है।

4. Hybrid Cloud Computing

Hybrid Cloud Computing कंप्यूटिंग के अन्य दो नेटवर्क Public Cloud और Private Cloud से मिलकर बना होता है। इसका उपयोग बड़ी कंपनियां करती है, जहाँ पर किसी भी वेबसाइट या पोर्टल की जानकारी रजिस्टर हुए लोगो के लिए होती है, जो लॉगिन करके वेबसाइट से Information निकाल सकते है, और कुछ जानकारी सार्वजानिक रूप से वेबसाइट पर होती है, जिसे कोई भी पढ़ सकता है।

क्लाउड कंप्यूटिंग के प्रकार सर्विस के आधार पर (Types of Cloud Computing Services)

ऊपर हमने Different Types of Cloud Computing के बारे में जाना है। आइये अब जानते है, क्लाउड कंप्यूटिंग के प्रकार सर्विस के आधार पर –

1. Iaas (Infrastructure as a service)

Iaas क्लाउड सर्विस का उपयोग मुख्य रूप से बिज़नेस के लिए किया जाता है। इसमें क्लाउड कंप्यूटिंग को मैनेज करने की सारी पावर यूजर के पास होती है, जैसे सॉफ्टवेयर, स्टोरेज, और नेटवर्क आदि। इसका मुख्य उदहारण VPS (Virtual Private Server) जिसमे आपको नेटवर्क और सॉफ्टवेयर के अलावा Cloud Computing पावर भी मिलती है।

2. Paas (Platform as a service)

Paas(Platform as a service) क्लाउड सर्विस में यूजर के हाथो में पूरा कण्ट्रोल नहीं होता है। इस सर्विसेज में यूजर के कण्ट्रोल में सिर्फ स्टोरेज को कण्ट्रोल करने की पावर होती है, बाकि सारा कण्ट्रोल क्लाउड सर्विस प्रोवाइड के पास होता है। इसका मुख्य उदहारण जीमेल है।

3. Saas (Software as a service)

Saas (Software as a service) का उपयोग मुख्य रूप से छोटे बिज़नेस के लिए किया जाता है। यहाँ पर यूजर को एक रिमोट सर्वर पर होस्टेड एक सॉफ्टवेयर मिलता है। जिसका उपयोग यूजर अपने किसी भी निश्चित कार्य के लिए कर सकता है। Shopify, Google Applications (G Suite), Netflix, Zoom इसके उदहारण है।

क्लाउड कंप्यूटिंग के फायदे (Benefits of Cloud Computing in Hindi)

अभी तक हमने क्लाउड कंप्यूटिंग क्या है? इसके बारे में बहुत सी महत्वपूर्ण जानकारी के बारे में जाना है। अब हम जानेगे Cloud Computing Pros and Cons क्लाउड कंप्यूटिंग के फायदे और नुक्सान। जिस चीज के फायदे होते है, उसके कुछ ना कुछ नुक्सान भी जरूर होते है। आइये सबसे पहले क्लाउड कंप्यूटिंग के फायदे क्या है इसके बारे में जानते है –

  • क्लाउड यूजर को अनलिमिटेड स्टोरेज की सर्विस प्रदान करता है। जिसकी मदद से यूजर के लिए इसका उपयोग करना आसान हो जाता है।
  • क्लाउड में यूजर अपने सभी डॉक्युमेंट्स वीडियो, फोटो, ऑडियो, फाइल आदि को क्लाउड में स्टोर कर सकता है, आवश्यकता पड़ने पर वहां से डाउनलोड भी कर सकता है।
  • अगर आपको कभी भी स्टोरेज की कमी दिखाई देती है, तो आप बहुत कम शुल्क में क्लाउड की स्टोरेज को बढ़ा सकते है।
  • आप अपने डाटा को क्लाउड में स्टोर करने के बाद आसान से पुरे डेटा का बैकअप ले सकते है, और जब चाहे इसे रिस्टोर भी कर सकते है।
  • क्लाउड को यूजर अपने स्मार्टफोन की मदद से भी एक्सेस कर सकता है।
  • आपको अपने डेटा को प्राप्त या एक्सेस करने के लिए अपने साथ किसी भी तरह की हार्ड ड्राइव रखने की आवश्यकता नहीं है, आप सिर्फ इंटरनेट की मदद से दुनिया के किसी भी हिस्से में क्लाउड में स्टोर डाटा को एक्सेस कर सकते है।
  • क्लाउड कंप्यूटिंग को मैन्टन करने में अधिक लगात नहीं लगती है।
  • क्लाउड पर आपका डेटा पूरी तरह से सुरक्षति होता है, क्लाउड कंप्यूटिंग आपके डेटा की सुरक्षा के लिए कई एडवांस सर्विस प्रदान करता है।

क्लाउड कंप्यूटिंग के नुकसान (Disadvantages of Cloud Computing in Hindi)

अभी तक हमने क्लाउड कंप्यूटिंग के फायदे के बारे में जाना है। लेकिन आपको बता दें, की इसके कुछ छोटे छोटे नुक्सान भी होते है। आइये जानते है, Disadvantages of Cloud Computing के बारे में –

  • क्लाउड कंप्यूटिंग आप डाटा स्टोर करने के बाद अगर उसे एक्सेस करना चाहते है, तो उसके लिए आपको अच्छे इंटरनेट कनेक्शन की आवश्यता होती है।
  • आप बिना इंटरनेट कनेक्शन के अपने डाटा को एक्सेस नहीं कर सकते है।
  • क्लाउड इंफ्रास्ट्रक्चर को पूरी तरह से क्लाउड सर्विस प्रोवाइडर मैनेज करते है। आप इसे मैनेज नहीं कर सकते है।
  • आप जिस क्लाउड सर्विस प्रोवाइडर का उपयोग कर रहे है, और उसे छोड़कर किसी और क्लाउड में जाना चाहते है, तो उसके लिए आपक ज्यादा शुल्क देना पड़ सकता है। क्योकिं सभी Cloud Service Provider अपने प्लेटफार्म पर अलग अलग एप्लीकेशन प्रदान करते है।

यह जानकारी भी जरूर पढ़ें

  • CRM क्या है
  • Broadband क्या है
  • Cloud Hosting क्या है
  • Cryptocurrency क्या है
  • Airtel Xtreme Fibre क्या है

क्लाउड कंप्यूटिंग के कोर्स (Cloud Computing Courses)

अगर आपको Information Technology में रूचि है, तो आप क्लाउड कंप्यूटिंग में अपना करियर बना सकते है। इसमें सभी छात्रों के लिए एक सुनहरा अवसर है। क्योकिं आने वाले समय में पूरी तरह से सभी चीजे क्लाउड पर शिफ्ट होने वाली है। आइये जानते है, क्लाउड कंप्यूटिंग के कोर्स के बारे में। निचे आपको सभी तरह के कोर्स के बारे में बताया है, जिन्हे आप ऑनलाइन या ऑफलाइन किसी भी तरह से कर सकते है –

Certificate, Diploma Course in Cloud Computing
  • Cloud Computing and DevOps
  • FDP on Cloud Computing
  • Advanced Certification in DevOps & Cloud Computing
  • Advanced Certification in Cloud & DevOps
  • Cloud Computing with AWS
  • Recent Advances in Network and Cloud Security
  • PG Certificate Program in Cloud Computing

Note: आप Cloud Technology से BTech और MTech भी कर सकते है। आपको हमेशा एक अच्छा कॉलेज चुनना चाहिए, जिसने अपने सभी छात्रों का प्लेसमेंट करवाया हो। हालाकिं अगर आप क्लाउड कंप्यूटिंग से अगर सर्टिफिकेट या डिप्लोमा कोर्स भी करते है, तो भी आपकी जॉब आसानी से लग जाती है।

Cloud Computing Career Scope

क्लाउड कंप्यूटिंग की मांग दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। भारत के अलावा विदेशो में भी कंप्यूटर और ब्रांडेड टेक्नोलॉजी में क्लाउड टेक्नोलॉजी के छात्रों की मांग बढ़ रही है। अगर आप क्लाउड कंप्यूटिंग कोर्स करते है, तो आपको MNC कंपनी में आसानी से जॉब मिल सकती है।

यहाँ तक की गूगल, माइक्रोसॉफ्ट, HCL और विप्रो जैसी कंपनियों में क्लॉउड कंप्यूटिंग के विशेषज्ञों की बहुत अधिक आवश्यता होती है। अगर आप क्लाउड कंप्यूटिंग से एमएससी की डिग्री लेते है, तो आपको विदेश में भी नौकरी मिल सकती है।

क्लाउड कंप्यूटिंग में जॉब और सैलरी

क्लाउड कंप्यूटिंग के बाद आपको विभिन्न क्षेत्रो में जॉब मिल सकती है, जॉब के अनुसार आपकी सैलरी कितनी होनी चाहिए। इसके बारे में आपको निचे बताया गया है –

क्लाउड कंप्यूटिंग कोर्स करने के बाद आपको बिग डाटा एनालिस्ट, क्लाउड आर्किटेक्ट, साइबर सिक्योरिटी स्पेशलिस्ट, क्लाउड कंप्यूटिंग इंजीनियर, क्लाउड नेटवर्क इंजीनियर के पद पर जॉब मिलती है। यहाँ पर आपको शुरूआती सैलरी 31 हजार रूपये के आस पास होती है, और यह आपके अनुभव के साथ साथ बढ़ती जाती है। आने वाले कुछ समय बाद आपकी सैलरी 65 लाख रूपये प्रति वर्ष तक हो जाती है।

Google Cloud Developer Salary

अगर हम भारत में एक Google Cloud Developer की सैलरी की बात करें। तो एक Google Cloud Developer की सैलरी 2. 5 से 4 लाख रूपये प्रति महीना तक होती है। और यह भी अनुभव के साथ साथ बढ़ती जाती है।

Note : यह लेख क्लाउड कंप्यूटिंग क्या है? इसके बारे में था। जिसमे आपको Cloud Computing Definition से जुड़ी बहुत सी महातपवूर्ण जानकारियों के बारे में भी बताया गया है। अगर आपका इस लेख से सम्बंधित कोई भी सवाल है, तो आप हमें कमेंट करके बता सकते है। अगर आपको यह लेख पसंद आया है, तो कृपया इस लेख को अपने सभी दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें, धन्यवाद।

Blue tick on Instagram: how to get

At the end of August 2018, for the first time on Instagram, it became possible to directly submit a request for verification of your account in order to receive the coveted "blue tick".

Apple in Telegram and YouTube. Subscribe!

♥ RELATED: How to Post Live Photos from iPhone to Instagram: 3 Ways.

Blue checkmarks are rare on Instagram, even among famous brands and celebrities. The process of verifying (verifying) an account has always been shrouded in a halo of uncertainty - no one has ever known how the verification takes place. There is even a special black market where treasured verified account badges are offered for thousands of dollars.

Now everything has changed. From now on, the verification process has become much simpler and clearer. Now any user can apply for verification of their account by going through a few steps.

From the description of the new Instagram verification system:

“The checkmark is an important sign that the account you are dealing with actually belongs to a well-known public figure, celebrity or global brand. Starting today, we are providing accounts with a large number of followers and who meet our requirements with a new option to submit a verification request through a special form in the Instagram app.”

♥ BY TOPIC: 23 extreme Instagram selfies (photos and videos) in places where it's easy to lose your life .

How to get a blue tick on Instagram

Submit a request

1. Open your Instagram profile and go to Settings.

2. Follow the path "Account" → "Confirmation request" .

3. Provide the required information.

4. Provide proof of identity (passport or driver's license). Alternatively, you can submit utility bills or tax returns. Don't worry, these documents won't show up in your account.

If the name on your identification documents does not match your username, it may be difficult to verify your account.

♥ BY TOPIC: The most followed people on Instagram are the 40 accounts with the most followers.

Please wait

After doing all of the above, please be patient while Instagram checks your data. They will inform you of their decision in a special notice. If rejected, you can reapply after 30 days.

Tips and Requirements

Please make sure your account meets the requirements before applying for verification. First of all, your account must not violate the terms of the user agreement. In addition, Instagram experts will review your page for “authenticity, uniqueness, completeness, and outstanding qualities.”

What do these definitions mean for Instagram? Authenticity implies that the account actually belongs to a real person, brand or registered company.

Uniqueness means that only one account belonging to one person or company can get verified status. The exception is accounts created for certain languages. Accounts dedicated to broad interests (for example, dogs) are not subject to verification.

An account is considered complete if it is open, with a required profile photo, a completed bio, and at least one post. Please note that the page should not contain links to your profiles in other social networks.

The last criterion is the most stringent. On Instagram, an account that belongs to a famous person or brand is considered outstanding, which is often entered into the search engine. The social network regularly checks the pages that “glow” in the news, while paid content is not taken into account. Although the account verification process is now much more transparent, the last criterion can be interpreted in different ways.

Even with the new application form, not all users will be able to get the coveted check mark. There is an element of unpredictability here. Many popular accounts do not have verified status, but others, seemingly not so famous, do. What this is connected with is not clear.

Related videos:

See also:

  • How to see all the photos you liked on Instagram.
  • Instagram cache on iPhone: where to look and how to clear.
  • How to add music to Stories (stories) in Instagram on iPhone - 2 ways.

Please rate the article

Average rating / 5. Number of ratings:

No ratings yet. Rate first.

Tags: iFaq, instagram for iPhone and Mac OS X.

how to see other people's followers on instagram?

By Milena Anderson Reading 4 min. Views 83 Posted by

Short answer

  1. There is no single way to see other people's followers on Instagram.
  2. Some users may be able to view other people's follower counts directly on their profiles, while others may need to use third-party tools.

How To See Someone's Recent Instagram Followers (2022)

How To View Someone's Personal Instagram Account, Full Profile, New Trick (2021) || English/Hindi

How to get 1000 Instagram followers?

There are several ways to get 1000 Instagram followers. You can buy followers, follow people who follow you, or post interesting content that will interest people in your account.

Are 1000 Instagram followers too many?

There is no single answer to this question, as it depends on many factors, including the size and niche of the account, the level of engagement of the account, and the overall popularity of Instagram. However, generally speaking, 1000-2000 followers is considered a normal number for an Instagram account.

Is 5000 Instagram followers too many?

Yes, 5000 Instagram followers is a lot.

Can I see my Instagram followers?

Yes, you can see your Instagram followers. To view your followers, open the Instagram app and sign in. In the "Your profile" section, click "Followers".

How to increase the number of subscribers?

There are several ways to increase your Twitter followers. One way is to follow other people related to your niche. Alternatively, you can try using the Twitter search feature to find and follow people with similar interests. You can also create a Twitter account for your business or organization and promote it through your personal account. Finally, you can participate in Twitter chats and events hosted by other users.

How much money does 1,000 Instagram followers make?

Generally speaking, 1000 Instagram followers will result in a small increase in followers. However, the amount of money a person can earn from their Instagram following depends largely on a variety of factors, including the size and reach of their account, the quality and frequency of their posts, and the type of content they create.

Can Instagram pay you?

Instagram does not currently offer any form of paid advertising. However, you can create and share sponsored content with partners, which can earn you a commission. In addition, you can sell products through your account and earn affiliate commissions on sales made through links in your posts..

Are you paid on Instagram?

There is no clear answer to this question as it depends on the specific terms of the contract with the Instagram employee. However, some employees may be paid a salary or hourly rate, while others may receive bonuses or stock options based on their performance.

How many Instagram followers do you need to get a blue tick?

Instagram doesn't specify the number of followers you need to get a blue tick, but it's usually between 1,000 and 10,000 followers.

What happens when you have 100 followers on Instagram?

Instagram will add these followers to your account and give you a "follow" notification.

How can I sell my photos on Instagram?

There are several ways to sell your photos on Instagram. You can sell your photos as a post, as an album, or as individual photos. To sell your photos as a post, you first need to create a post. After you create a post, you need to select the option to sell your photo. To sell your photo as an album, you first need to create an album. After you create an album, you need to select the option to sell your photo.

In what order does Instagram show followers?

Instagram shows followers in the order they were added to your account.

How to find out your subscribers?

There are several ways to find out how many social media followers you have.


Learn more